घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने तत्काल बाइक सवारों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर युवकों को हिरासत में भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में शुक्रवार को स्कूल से लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ बाइक सवार युवकों ने छात्रा का डुपट्टा खींचकर भागने की कोशिश की। इस दौरान छात्रा अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक के कुचलने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सोशल मीडिया में इस घटना का सीसीटीवी फूटेज वायरल हो रहा है।
दरअसल, अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हंसवार थाना इलाके के बरही ऐदिलपुर निवासी नैंसी स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी। इस दौरान हीरापुर बाजार में टांडा की ओर से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
#ViralVideos : दबंगों ने खींचा डुपट्टा, सड़क पर गिरी छात्रा को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा, अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है मामला। pic.twitter.com/gm5OVx1wk1
— princy sahu (@princysahujst7) September 16, 2023
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने तत्काल बाइक सवारों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर युवकों को हिरासत में भेज दिया है। वहीं वायरल सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार पर सवार कुछ युवकों ने साइकिल से आ रही छात्रा का टुपट्टा खींचने की कोशिश की। इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रही बाइक ने छात्रा को रौंद दिया।