सोशल मीडिया में दो वीडियो खूब वायरल हो रहे है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने केमिकल मिलाकर बनने वाले नकली दूध को पकड़ा है।
सोशल मीडिया में दो वीडियो खूब वायरल हो रहे है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने केमिकल मिलाकर बनने वाले नकली दूध को पकड़ा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने चौदह सौ लीटर दूध को नष्ट किया है। साथ ही जांच के लिए चार सैंपल भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली दूध बनाकर बेच रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों ने छापा मारा और नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
बुलंदशहर में नकली दूध तैयार किया जा रहा था.
यहां टैंकर में भरा मिला नक़ली दूध.ये नक़ली दूध दिल्ली,एनसीआर में सप्लाई होता था. खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा नकली दूध pic.twitter.com/fus6qXM81c
— Priya singh (@priyarajputlive) July 17, 2024
पढ़ें :- UP News: पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 10 की मौत, रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे घर
अधिकारियों ने बताया कि यह नकली दूध केमिकल को पानी में मिलाकर तैयार किया जाता था। इसके बाद इसे पैक करके दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाता था। यह नकली दूध देखने में असली दूध जैसा ही लगता था, लेकिन इसमें कोई पोषक तत्व नहीं थे।
नकली दूध पिता है इंडिया …
बुलंदशहर में नकली दूध पकड़ा गया !!#ViralVideos
pic.twitter.com/G2T4OhfmBw— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) July 17, 2024
पढ़ें :- Viral Video: रीढ़ की हड्डी टूटने पर वृद्ध को न मिला इलाज और न ही एबुंलेंस, ठेले पर लादकर ले जाते परिजन का वीडियो वायरल