बॉलीवुड के पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है। 70 व 80 के दशक के गाने आज भी लोग दिल से गाना पसंद करते हैं। ये एवरग्रीन सॉन्ग अगर किसी के कानों में पड़ जाए तो वह कुछ देर तक गुनगुनाता ही रहता है। बॉलीवुड में मोहम्मद रफी के गानों ने अलग ही छाप छोड़ी है।
Viral Video: बॉलीवुड के पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है। 70 व 80 के दशक के गाने आज भी लोग दिल से गाना पसंद करते हैं। ये एवरग्रीन सॉन्ग अगर किसी के कानों में पड़ जाए तो वह कुछ देर तक गुनगुनाता ही रहता है। बॉलीवुड में मोहम्मद रफी के गानों ने अलग ही छाप छोड़ी है।
आज के दौर में युवा फास्ट ट्रैक म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, लेकिन बड़े-बुजुर्गों का आज भी यही कहना है कि मोहम्मद रफी के गानों की बात ही कुछ और थी। उनकी तरह छाप छोड़ पाना अब आसान नहीं है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
विदेशियों ने गाया बॉलीवुड का ये पॉपुलर सॉन्ग जी हां, इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी अपने परिवार के साथ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी का सॉन्ग सुन रहे हैं। इतना ही नहीं, वह इतना खुश हैं कि गाने के लिरिक्स को साथ में गा भी रहे हैं।
They are just awesome pic.twitter.com/7Okv1a4ACE
— Gajender (@gajender00) January 2, 2022
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि सभी विदेशी अपने दोस्त से मिलने के बाद बेहद इमोशनल हो गए और मोहम्मद रफी का पॉपुलर सॉन्ग ‘चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे..’ एकसाथ गा रहे हैं. गाना गाते वक्त कुछ लोग तो रोने भी लगे। विदेशी दोस्तों ने इस गाने को इसलिए चुना क्योंकि यह बिल्कुल दिल को छू लेने वाला है।