यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा टोल प्लाजा में रविवार को एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक टोलकर्मी पर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 के हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा से एक कार नोएडा से मुरादाबाद की ओर जा रही थी।
हापुड़ । यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा टोल प्लाजा में रविवार को एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक टोलकर्मी पर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 के हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा से एक कार नोएडा से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार पर लगा फास्टैग ब्लैड लिस्टेड था। इस पर टोल कर्मी ने कार को निकालने के लिए जुर्माने के साथ टोल की मांग की थी। जिसे लेकर कार सवारों और टोलकर्मी के बीच विवाद होने लगा।
हापुड़ (UP): टोल बूथ में महिला घुसी, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता
टोल कर्मचारी को महज़ कुछ सेकंड में कई थप्पड़ जड़ दिए. pic.twitter.com/u1D9YSke6p
— Priya singh (@priyarajputlive) April 14, 2025
पढ़ें :- Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार महिला ने टोल के केबिन के अंदर जाकर टोलकर्मी को थप्पड़ जड़ने शुरु कर दिये। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला केबिन के अंदर घुसकर एक के बाद एक टोलकर्मी पर थप्पड़ की बारिश करती जा रही है।हंगामा बढ़ता देख अन्य टोल कर्मी भी मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उन्होंने महिला के साथ कार में सवार दो युवकों से मारपीट शुरू कर दी।
टोल मैनेजर की ओर से टोलकर्मी के मारपीट में घायल होने की तहरीर पिलखुवा थाने में दर्ज कराई गई हैं। टोल कर्मियों ने पुलिस प्रशासन से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।