HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: खाकी हुई शर्मसार, दो पुलिसकर्मियों द्वारा दिव्यांग की बर्बरता पूर्वक पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित

Viral Video: खाकी हुई शर्मसार, दो पुलिसकर्मियों द्वारा दिव्यांग की बर्बरता पूर्वक पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी निलंबित

जिसे देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में डुमरिया थाना क्षेत्र के एक चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो में खाकी वर्दी पहने दो व्यक्ति बुरी तरह से डंडे से दिव्यांग की पिटाई करते नजर आ रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Disabled Person Brutally Beaten by Two Policemen Viral Video: सोशल मीडिया में खाकी और इंसानियत दोनो को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी मिलकर एक दिव्यांग व्यक्ति को बुरी तरह से पीटते (Disabled Person Brutally Beaten)नजर आ रहे है।

पढ़ें :- VIDEO -पाकिस्तानी लड़की को भारतीय लड़के से हुआ प्यार, रोते-बिलखते बताया कैसा है हाल?

जिसे देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar)  में डुमरिया (Dumariya) थाना क्षेत्र के एक चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो में खाकी वर्दी पहने दो व्यक्ति बुरी तरह से डंडे से दिव्यांग की पिटाई करते नजर आ रहे है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : अगर आप दिल्ली में ले रहे हैं सांस, मतलब पी रहे हैं 49 सिगरेट, कई इलाकों में AQI 1000 पार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में डुमरियागंज पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड ने एक दिव्यांग व्यक्ति (Disabled Person) की पिटाई की। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से दिव्यांग की पिटाई वाला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।

फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल उठने लगे है। दिव्यांग व्यक्ति (Disabled Person) की पिटाई वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है।

वहीं आईजी के निर्देश पर एसपी ने दिव्यांग (Disabled Person) को पीट रहे पुलिसकर्मी और होमगार्ड दोनो को निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डुमरियागंज (Dumariya) के बैदोला चौराहे पर दिव्यांग व्यक्ति का किसी से विवाद हो गया था।

जिसे शांत कराने के लिए मुख्य आरक्षी गोपाल जी और होमगार्ड इंद्रमणि मौके पर पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया तो दिव्यांग व्यक्ति (Disabled Person) पुलिसकर्मी और होमगार्ड से भिड़ गया। इस पर गुस्से में आकर दोनों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी।

पढ़ें :- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...