केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसंवाद यात्रा कर रही हैं। इस दौरान स्मृति ईरानी सोमवार को टीकरमाफी पहुंची थी। यहां उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना।
केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसंवाद यात्रा कर रही हैं। इस दौरान स्मृति ईरानी सोमवार को टीकरमाफी पहुंची थी। यहां उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना।
इस दौरान स्मृति ईरानी से एक व्यक्ति ने अपनी जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचा। फरियादी ने स्मृति ईरानी को बताया कि लेखपाल मेरी जमीन पर किसी और को कब्जा दिला रहे हैं।
Smriti Irani: “If the land is not cleared in half an hour, I will sit in front of the land…”
A boy standing behind: “arey madam ji, baithjaiye… 😭”#Amethi pic.twitter.com/6xaLj1go9z
— Pritesh Shah (@priteshshah_) February 19, 2024
पढ़ें :- कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, विशाखापत्तनम में पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी
अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने फरियादी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद लेखपाल को जमकर फटकार लगाई। स्मृति इरानी ने लेखपाल से पूछा जमीन इनकी है जिस पर घर बना है इस सवाल पर लेखपाल ने जवाब में कहा हां। इतने में स्मृति ईरानी ने कहा जब आप खुद मान रहे हैं कि जमीन इनकी है।
फिर क्यों दूसरे का कब्जा करा रहे हैं। इनकी जमीन को खाली कराइए अभी आधे घंटे में, वरना मैं खुद आकर बैठ जाऊंगी वहां। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वहीं इस वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा शेयर करके निशाना साधा है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर करके लिखा है कि –
अमेठी की जनता अब एक्सिडेंटल सांसद को उनकी असली जगह पहुंचाने के लिए तैयार बैठी है।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
अमेठी की जनता अब एक्सिडेंटल सांसद को उनकी असली जगह पहुंचाने के लिए तैयार बैठी है। pic.twitter.com/RyWdj20zdw
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 19, 2024