1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को अंदर बंद कर ताला लगाकर चली गई सहायिका, घंटों तक रोते बिलखते रहे बच्चे

Viral Video: आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को अंदर बंद कर ताला लगाकर चली गई सहायिका, घंटों तक रोते बिलखते रहे बच्चे

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक तरफ बच्चे रोते बिलखते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गेट के बाहर ताला लगा है और बाहर कुछ लोग खड़े हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक तरफ बच्चे रोते बिलखते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गेट के बाहर ताला लगा है और बाहर कुछ लोग खड़े हैं।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम का बताया जा रहा है। यहां आंगनबाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को अंदर बंद करते गेट पर ताला लगा कर चली गई।

इच दौरान अंदर बच्चे अंदर रोते बिलखते रहें। वहीं बच्चों के परिजन जब आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे तो वहां तालालगा देखा। केन्द्र के बाहर बैठ कर इंतजार करते रहे। करीब 45 मिनट के बाद जब आंगनबाड़ी सहायिका आयी तो उसने गेट पर लगा ताला खोला। वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगराम क्षेत्र के समेसी मेला गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका शनिवार को गेट पर ताला लगाकर दूसरे सेंटर चली गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के अंदर ताले में बंद बच्चे काफी देर तक रोते चिल्लाते रहे। बच्चों को माता पिता पहुंचे तो बच्चे गेट के पास खड़े होकर रोने लगे।

पढ़ें :- तीसरे वनडे में देखने को मिल सकता बड़ा बदलाव, हार का जिम्मेदार खिलाड़ी होगा बाहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...