उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में रहने वालेदो भाइयों ने गजब का जुगाड़ कर डाला। यहां इन्होंने एक कार को हेलीकॉप्टर बना दिया। दोनो भाईयों ने यह जुगाड़ दुल्हन को लाने के लिए किया था, लेकिन पुलिस ने पामी फेर दिया। पुलिस ने इसे सीज कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में रहने वाले दो भाइयों ने गजब का जुगाड़ कर डाला। यहां इन्होंने एक कार को हेलीकॉप्टर बना दिया। दोनो भाईयों ने यह जुगाड़ दुल्हन को लाने के लिए किया था, लेकिन पुलिस ने पामी फेर दिया।
पुलिस ने इसे सीज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के रहने वाले दो भाईयों ने दुल्हन को लाने के लिए अनोखा जुगाड़ कर डाला।
कार को हेलीकाप्टर का स्वरूप देकर पैसा कमाने की थी चाह…!!
पेंट कराने पहुंचा तो पुलिस ने कर दिया सीज…..!!यूपी के अंबेडकर जिले में 2 भाइयों ईश्वरदीन व परमेश्वरदीन ने कार को मोडिफाई करके हेलीकॉप्टर का मॉडल बना दिया……!
मकसद था कि शादियों की बुकिंग लिया करेंगे और पैसा… pic.twitter.com/1TZt1gIyXn
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) March 18, 2024
अपने शौक को पूरा करने के लिए दोनो भाईयों ने कार को हेलीकॉप्टर बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को जब दोनो भाई कार को पेंट कराने ले जा रहे थे। रास्ते में चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उसे सीज कर दिया। पूछे जाने पर दोनो भाईयोंं ने पुलिस को बताया की शादी के बाद अपनी दुल्हन को लाने के लिए कार को हेलीकॉप्टर बनाया है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी गाड़ी को बगैर इजाजत मॉडिफाई नहीं किया जा सकता। चूंकि दोनों भाई कार को हेलीकॉप्टर के रुप में मॉडिफाई करने के बारे में कोई अनुमति पत्र नहीं दिखा सके इसलिए इनके खिलाफ कार्ऱवाई की गई है और गाड़ी को सीज कर दिया है।