Virat Kohli Popular Sportsperson: साल 2023 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला। इस दौरान विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 8 शतक जड़े और उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं, ओलंपिक में क्रिकेट को फिर से शामिल किए जाने के कोहली को वजह बताया जाना एक बड़ी उनकी एक बड़ी उपलब्धि रही। इन तमाम कारणों के चलते विराट 2023 की सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना पाए।
Virat Kohli Popular Sportsperson: साल 2023 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला। इस दौरान विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 8 शतक जड़े और उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं, ओलंपिक में क्रिकेट को फिर से शामिल किए जाने के कोहली को वजह बताया जाना एक बड़ी उनकी एक बड़ी उपलब्धि रही। इन तमाम कारणों के चलते विराट 2023 की सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना पाए।
दरअसल, हॉपर एचक्यू की ओर से जारी की गयी एक लिस्ट में दुनियाभर में इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों का नाम है। इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नाम शामिल है। इस शामिल किए गए खिलाड़ियों में वह एशिया से आने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं। हॉपर एचक्यू की लिस्ट में पहले नंबर पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) हैं, दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) और तीसरे नंबर पर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। चौथे नंबर पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार (Neymar) और पांचवें नंबर पर अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (LeBron James) हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम के प्रमुख शेड्यूलिंग टूल, हॉपर एचक्यू ने 30 दिसंबर को 2023 के सबसे लोकप्रिय खेल सितारों की एक सूची जारी की है। इंस्टाग्राम पर विराट के 265 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कुल मिलाकर, विराट इंस्टाग्राम पर 16वीं सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत हैं। इस साल विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। वह वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। साल 2023 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 35 मैचों में 2048 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए।
इससे पहले क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने के ऐतिहासिक फैसले के दौरान विराट कोहली का नाम काफी चर्चा में रहा था, जब लॉस एंजिल्स के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी (Niccolo Campriani) ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) एक प्रमुख कारण बताया था।