1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश में पहली बार राजू श्रीवास्तव के शव का हुआ वर्चुअल पोस्टमार्टम, जानें पूरी प्रोसेस

देश में पहली बार राजू श्रीवास्तव के शव का हुआ वर्चुअल पोस्टमार्टम, जानें पूरी प्रोसेस

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) 58 साल की उम्र में हम सभी को अलविदा कह गए। परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ उमड़ पड़ा है। राजू का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चलता रहा, उनका वर्चुअल पोस्टमॉर्टम (Virtual Post-Mortem) हो चुका है, जिसे नई तकनीक से किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) 58 साल की उम्र में हम सभी को अलविदा कह गए। परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ उमड़ पड़ा है। राजू का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चलता रहा, उनका वर्चुअल पोस्टमॉर्टम (Virtual Post-Mortem) हो चुका है, जिसे नई तकनीक से किया गया।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

बता दें कि जब किसी अपने करीबी की मृत्यु होती है और पुलिस केस होने की वजह से पोस्टमार्टम का जिक्र होता है तो हर परिवार इस प्रक्रिया से बचना चाहता है। दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava)  का परिवार की भी यही मांग थी कि उनका पोस्टमार्टम ना कराया जाए, लेकिन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)को बेहोशी की हालत में एम्स दिल्ली में एडमिट कराया गया था। इसके साथ ही यह एक पुलिस केस भी था, ऐसे में डॉक्टरों को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करना था। राजू श्रीवास्तव के परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए एम्स प्रशासन ने वर्चुअल पोस्टमार्टम करने का फैसला लिया।

मालूम हो कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे साउथ ईस्ट एशिया में यह पहली वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर (Virtual Autopsy Center) है। एमके फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड (Head of  MK Forensic Medicine Department) डॉक्टर सुधीर गुप्ता (Dr Sudhir Gupta) ने वर्चुअल पोस्टमार्टम (Virtual Post-Mortem)  के बारे में बताते हुए कहा कि अपनों के निधन के बाद परिवार पहले से गमगीन होते हैं। ऐसे में हमने एक रिसर्च भी कराया और 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को ना चुनने का पक्ष चुना। वर्चुअल पोस्टमार्टम (Virtual Post-Mortem)  के दौरान डेड बॉडी पर डॉक्टर कोई कट या चीरा नहीं लगाते। बिना पार्थिव शरीर को छुए ही पूरी बॉडी स्कैन होता है और डॉक्टर की टीम बड़ी स्क्रीन पर बैठकर छोटी-छोटी जानकारियों को बारी बारी से परखती है।

कल होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि राजू श्रीवास्तव  का अंतिम संस्कार कल सुबह 9.30 बजे दिल्ली में किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 41 दिन पहले दिल्ली की एक जिम में ट्रेडमिल पर गिर गए थे।  उसके बाद उनकी बॉडी अनकॉन्शियस हो गई थी और वो रिस्पॉन्ड नहीं कर पा रहे थे।  राजू को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। पिछले 41 दिन में राजू श्रीवास्तव को एक बार भी पूरी तरीके से होश नहीं आया था।  बुधवार को एम्स के डॉक्टरों ने उनका निधन होने की जानकारी दी।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...