HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo ने चुपके से लॉन्च किया बड़ी बैटरी-स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

Vivo ने चुपके से लॉन्च किया बड़ी बैटरी-स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

वीवो ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस नए फोन की कीमत लगभग 11 हजार रुपये है बावजूद इसके फोन में बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी मिलती है। वीवो ने चुपचाप अपने लेटेस्ट फोन के तौर पर Vivo Y15A को लॉन्च कर दिया है। अगर आपको बजट बेहद कम है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। वीवो ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस नए फोन की कीमत लगभग 11 हजार रुपये है बावजूद इसके फोन में बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी मिलती है। वीवो ने चुपचाप अपने लेटेस्ट फोन के तौर पर Vivo Y15A को लॉन्च कर दिया है। अगर आपको बजट बेहद कम है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। फिलीपींस में लॉन्च हुए वीवो Y15A में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 720×1600 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब

हैंडसेट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके रियर कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। यह फनटच ओएस 11.1 पर बेस्ड एंड्रॉइड 11 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। फोन का डाइमेंशन 163.96×75.2×8.28 मिमी है। दरअसल, वीवो ने फिलीपींस ने अपना बजट फोन Vivo Y15A लॉन्च किया है। वहीं, हाल ही में सिंगापुर में डेब्यू करने वाले Vivo Y15s (2021) ने अब इंडोनेशिया में डेब्यू किया है।

वीवो Y15A वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, हीलियो P35 और 5,000mAn बैटरी जैसे स्पेक्स प्रदान करता है, जबकि Y15s (20 21) भी समान स्पेक्स प्रदान करता है। फिलीपींस में Vivo Y15A की कीमत PHP 7,999 (~$160) यानी लगभग 11895 रुपये है। दूसरी ओर, इंडोनेशिया में Vivo Y15s (2021) की कीमत IDR 1,899,000 (~$134) यानी लगभग 9962 रुपये है। यह वाटर ग्रीन और मिस्टिक ब्लू जैसे कलर्स में उपलब्ध है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...