1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022: पाकिस्तान से भिंड़त के बीच टीम इंडिया तैयारियों में जुटी, केएल राहुल को क्यों बनाया गया कप्तान?

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान से भिंड़त के बीच टीम इंडिया तैयारियों में जुटी, केएल राहुल को क्यों बनाया गया कप्तान?

इसी के तहत टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत भारतीय टीम ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेल रही है। भारत ने पहला वॉर्म-अप मैच 13 रनों से जीता था, जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युवजेंद्र चहल को आराम दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022  (T20 world cup 2022) को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। टी20 विश्व कप के आगज होने में महज तीन दिन शेष बचे हैं। इसको लेकर सभी टीम वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं। टीम इंडिया ने भी वॉर्म-अप मैच खेल रही है। टी20 विश्व कप (T20 world cup 2022) में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

इसी के तहत टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत भारतीय टीम ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेल रही है। भारत ने पहला वॉर्म-अप मैच 13 रनों से जीता था, जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युवजेंद्र चहल को आराम दिया गया है।

सबसे अहम बात ये है कि इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में हैं लेकिन उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है। भारत को इस मैच में पहले गेंदबाजी करने को मिली। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे। इसके बाद 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था। आर अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट निकाले और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वापसी दिलाई।

 

 

पढ़ें :- RCB बिगाड़ सकती है CSK समेत इन 4 टीमों का खेल, प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...