HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमिका के साथ घर में मना रहा था रंगरेलियां, अचानक मायके से ससुराल पहुंची पत्नी ने की धुनाई

प्रेमिका के साथ घर में मना रहा था रंगरेलियां, अचानक मायके से ससुराल पहुंची पत्नी ने की धुनाई

एक पति के करतूतों का उस समय पर्दाफाश हो गया जब उसकी बीवी अचानक मायके से सुसराल पहुंच गई। दरअसल पति उस वक्त अपने घर में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मना रहा था और पत्नी ठीक उसी वक्त घर पहुंच गयी। इसी दौरान पत्नी ने दोनो की जमकर ​पिटाई की। हंगामा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

कानपुर। एक पति के करतूतों का उस समय पर्दाफाश(PARDAPHASH) हो गया जब उसकी बीवी अचानक मायके से सुसराल पहुंच गई। दरअसल पति उस वक्त अपने घर में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मना रहा था और पत्नी ठीक उसी वक्त घर पहुंच गयी। इसी दौरान पत्नी ने दोनो की जमकर ​पिटाई की। हंगामा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई, जहां पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत की। गुजैनी निवासी लोडर(LODER) चालक की पत्नी दो दिन पहले हंसपुरम स्थित मायके गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार देर शाम वह घर लौटी तो दरवाजा खुला मिला।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी बोले- 'पुण्य फलें-महाकुंभ चलें' पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

कमरे में पहुंचते ही नजारा देख उसके होश उड़ गए। आरोप है कि पति के साथ बर्रा निवासी उसकी प्रेमिका(LOVER) थी। दोनों उसे देख चौक गए। पति पहले सफाई देने लगा, लेकिन महिला को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ बल्कि वह भड़क गई और पति से मारपीट करने लगी। प्रेमिका जब उसे बचाने के लिए बढ़ी तो गुस्से में उसे भी कई थप्पड़ जड़ दिए। शोर सुनकर मोहल्ले में भीड़ लग गई और पुलिस(POLICE) को सूचना दी गई। गोविंदनगर थाने के चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...