अमेरिका (America) की राजधानी वाशिंगटन डीसी (Capital Washington DC) में हुए विमान हादसे (plane accidents) सभी 67 यात्रियों की मौत हो गई।
Washington DC Plane Crash : अमेरिका (America) की राजधानी वाशिंगटन डीसी (Capital Washington DC) में हुए विमान हादसे (plane accidents) सभी 67 यात्रियों की मौत हो गई। व्हाइट हाउस (White House) के पास एक हेलीकॉप्टर और यात्री विमान (passenger plane) के बीच हवा में हुई टक्कर के बाद हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया। मौत की पुष्टि आधिकारिक तौर पर भी कर दी गई है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक भयावह स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था, ये अच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने भी विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख जताया
बुधवार की रात को वाशिंगटन डीसी के पास रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ronald Reagan National Airport) पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया है। टक्कर के बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए थे और मलबा पोटोमैक नदी (Potomac River) में समा गया। हादसे में विमान में सवार में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की भी हादसे में मौत हो गयी थी। इस भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है।
Deeply saddened by loss of lives in the tragic collision in Washington DC.
Our heartfelt condolences to the families of the victims.
We stand in solidarity with the people of the United States. @realDonaldTrump
पढ़ें :- अमेरिका ने भारत को मिलने वाली 21 मिलियन डॉलर की चुनावी फंडिंग पर लगाई रोक, BJP की तीखी प्रतिक्रिया
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2025
हम अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं-PM मोदी
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा-वाशिंगटन डीसी में हुए दुखद हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।