HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Watermelon Peel Pan Petha Rolls Recipe: क्या आप भी तरबूज को खाने के बाद फेंक देते हैं उसका छिलका तो बनाएं ‘पान पेठा रोल’

Watermelon Peel Pan Petha Rolls Recipe: क्या आप भी तरबूज को खाने के बाद फेंक देते हैं उसका छिलका तो बनाएं ‘पान पेठा रोल’

गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए लोग तरबूज खूब खाते है। तरबूज के छिलकों को फेंक देते है। लेकिन क्या आपको पता है...

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Watermelon Peel Pan Petha Rolls Recipe: गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए लोग तरबूज खूब खाते है। तरबूज के छिलकों को फेंक देते है। लेकिन क्या आपको पता है तरबूज के छिलकों (Watermelon Peel ) को फेंकने की बजाय आप उसका सही इस्तेमाल कर सकती है। तरबूज के छिलके का पान पेठा रोल’ बना सकती हैं।

पढ़ें :- Chane ki dal ke vade: शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें चने की दाल के कुरकुरे वड़े

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी तरबूज के छिलके (Watermelon Peel ) काफी फायदेमंद होंगे। दरअसल, छिलकों के सेवन से फैट बर्न करने में मदद मिलती है। तरबूज के छिलकों में पाया जाने वाला सिट्रूललाइन एमिनो एसिड वजन कम करने में सहायक होता है।

Paan Petha Roll'

पान पेठा रोल बनाने के लिए आपको इन सामाग्रियों की जरुरत होगी

तरबूज – एक
चीनी – एक कप
ड्राई फ्रटू्स – दो टेबलस्पून
किशमिश – 14-15
लौंग – सात से आठ
केवड़ा एसेंस – एक टी स्पून
ग्रीन एसेंस – एक टी स्पून
गुलकंद – पांच टी स्पून
मिश्री – चार टेबलस्पून
सौंफ – एक टी स्पून

पढ़ें :- कुछ हल्का खाने का मन कर रहा है तो लंच या डिनर में ट्राई करें टेस्टी और सुपर डुपर हेल्दी मूंग की दाल की खिचड़ी

पान पेठा रोल बनाने का ये है तरीका-

पान पेठा रोल बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज को लें और उसे लंबाई में काटकर उसके लंबे-लंबे छिलके (Watermelon Peel )निकाल लें और उन्हें दो भागों में काट लें। अब इन छिलकों के नोक वाले किनारों को काट दें और उनके ऊपर की हरी पट्टी को छिलनी से निकाल लें।

अब तरबूज के छिलको (Watermelon Peel ) को आयताकार काट लें। छिलकों की पतली स्लाइस निकालकर एक बाउल में रखते जाएं। अब एक बर्तन में पानी गर्म करने रख दें। जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें चीनी डालकर उबालें।

Paan Petha Roll'

पानी तब तक उबालें जब तक कि एक तार की चाशनी तैयार न हो जाए। तरबूज के छिलकों की स्लाइस को एक-एक कर चाशनी में डालते जाएं और उनका रंग बदलने तक पकाएं। अब गैस बंद कर दें फिर जब चाशनी ठंडी हो जाए तो उसमें ग्रीन कलर डालकर हल्के हाथों से हिलाएं। इसके बाद इसमें केवड़ा एसेंस डाल दें। इसके बाद चाशनी में पान पेठा को 10 से 12 घंटे के लिए ऐसा ही छोड़ना होगा।

पढ़ें :- Urad khichdi without onion and garlic: मकर संक्रांति के दिन ऐसे बनाएं बिना प्याज लहसुन की उरद की खिचड़ी

अब एक प्लेट में गुलकंद, किशमिश, सौंफ, मिश्री और लौंग लें। इसमें बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स भी रख दें। जिस तरह पान के लिए मसाला तैयार किया जाता है।

अब चाशनी में डूबा एक तरबूज स्लाइस निकालें और उस पर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स, गुलकंद, मिश्री और किशमिश रखकर हल्के हाथों से रोल बना लें। इसके बाद रोल के ऊपर एक लौंग लगाकर उसे जोड़ दें। आपक पान पेठा रोल तैयार हो गया है। इसी तरह सारी तरबूज स्लाइस के रोल तैयार कर लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...