HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WC First Semi-Finals: सेमीफाइनल में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए या गेंदबाजी, जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स

WC First Semi-Finals: सेमीफाइनल में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए या गेंदबाजी, जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स

ICC World Cup First Semi-Finals: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहले सेमीफाइनल मैच बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं। इस मैच में भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को हराकर 2019 सेमी-फाइनल मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। यह मैच भारत के लिए 8वां सेमी-फाइनल होगा। इस मैच में भारत के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का करना फायदेमंद होगा, इसको भारत के अब तक खेले सेमीफाइनल के रिकॉर्ड्स से समझते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup First Semi-Finals: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहले सेमीफाइनल मैच बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai)में भिड़ने वाली हैं। इस मैच में भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को हराकर 2019 सेमी-फाइनल मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। यह मैच भारत के लिए 8वां सेमी-फाइनल होगा। इस मैच में भारत के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का करना फायदेमंद होगा, इसको भारत के अब तक खेले सेमीफाइनल के रिकॉर्ड्स से समझते हैं।

पढ़ें :- India Test Record in Sydney: सिडनी में भारत के लिए डराने वाले आंकड़ें; रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का हो सकता है आखिरी मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक कुल 7 सेमीफाइनल खेले हैं, जिसमें उसे 3 बार जीत मिली है और 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने 2015 और 2019 में सेमीफाइनल खेला था, लेकिन दोनों सेमी-फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसमें सबसे दिलचस्प बात है कि सभी 4 सेमीफाइनल में भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का मुंह देखना पड़ा है और सिर्फ एक ही मैच जीत मिली है। वहीं, दो मैच भारत ने स्कोर को डिफेंड करते हुए जीता है। इन आंकड़ों के मुताबिक, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का दबदबा ज्यादा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करके स्कोर डिफेंड करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

वानखेड़े की पिच का मिजाज

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर भारत ने 20 वनडे में से 12 जीते हैं जबकि श्रीलंका ने यहां पर 5 मैचों में से 2 मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में वानखेड़े में अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। इन चार मैचों में से 3 तीन मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि एक बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल हुई।

इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भिड़े थे। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वानखेड़े की पिच और छोटे मैदान पर स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों हावी दिखाई पड़ते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 256 का रहा है, जो काफी शानदार है। ऐसे टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट

भारत ने कब-कब खेले सेमी-फाइनल

साल 1983, भारत बनाम इंग्लैंड: भारत 6 विकेट से जीता

साल 1987, भारत बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड 35 रनों से जीता

साल 1996, भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका विजेता (बवाल के कारण मैच रद्द)

साल 2003, भारत बनाम केन्या: भारत 91 रनों से जीता

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

साल 2011, भारत बनाम पाकिस्तान: भारत 29 रनों से जीता

साल 2015, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया 95 रनों से जीता

साल 2019, भारत बनाम न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड 19 रनों से जीता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...