आतिशी ने कहा, दिल्ली में जहां भी टैंकरों की कमी है, वहां टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड को कहा गया है। पानी की उपलब्धता जब तक नहीं बढ़ती है तब तक पानी के टैंकरों से ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि वह पानी का प्रयोग बेहद ही सावधानी और सोच समझकर करें।
नई दिल्ली। दिल्ली में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। बढ़ती पानी के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आपताकालीन बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर समीक्षा की गई। इसमें दिल्ली जलबोर्ड के बड़े अधिकारी शामिल थे। वहीं, प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि, दिल्ली में Severe Heatwave में पानी की कमी बनी हुई है। Wazirabad Pond में 674.5 फीट पर पानी होना चाहिए लेकिन उसमें 668.5 फीट पर पानी है। मुनक कनाल में भी पानी की कमी चल रही है। दिल्ली में पानी की सप्लाई में लगातार कमी चल रही है।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली में कम पानी Produce हो रहा है जो पहले 1005 MGD produce होता था वो अब 932 MGD हो रहा है। मुनक कनाल से जो पानी 7 Water Treatment Plant में जाता है, उनमें भी पानी की Capacity कम हुई है। जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। Emergency Tubewell को Water Supply से लिंक किया है Delhi Jal Board भी Water Tankers के माध्यम से अब 10 MGD पानी सप्लाई कर रहा है।
साथ ही कहा, मेरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जी से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि Upper Yamuna Board को जो भी मदद और काग़ज़ातों की ज़रूरत है, वह उपलब्ध कराया जाएगा। Upper Yamuna Board को अभी इस मामले को सुलझाने में समय लगेगा। इसलिए हमने हरियाणा सरकार से अपील की है कि वह मानवीय आधार पर कुछ अतिरिक्त पानी Release करें, जिससे दिल्ली में पानी की क़िल्लत को कम किया जा सके।
दिल्ली में जहां भी टैंकरों की कमी है, वहां टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड को कहा गया है। पानी की उपलब्धता जब तक नहीं बढ़ती है तब तक पानी के टैंकरों से ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि वह पानी का प्रयोग बेहद ही सावधानी और सोच समझकर करें। जिन इलाक़ों में पानी आ रहा है, वहां के लोग कम से कम पानी का प्रयोग करेंगे तो जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां पानी पहुंचाया जा सकेगा।