1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Alert : यूपी समेत इन राज्यों में 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी गलन भरी हवाएं, तीन पश्चिमी विक्षोभों सक्रिय, बिगड़ेंगे हालात

Weather Alert : यूपी समेत इन राज्यों में 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी गलन भरी हवाएं, तीन पश्चिमी विक्षोभों सक्रिय, बिगड़ेंगे हालात

यूपी (UP) समेत इन राज्यों में अगले छह दिनों तक मौसम एक बार फिर तेजी से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक 31 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत (North India) के कुछ राज्यों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी और गलनभरी हवाएं चलने वाली हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) समेत इन राज्यों में अगले छह दिनों तक मौसम एक बार फिर तेजी से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक 31 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत (North India) के कुछ राज्यों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी और गलनभरी हवाएं चलने वाली हैं। जबकि सप्ताह के अंत तक अलग-अलग इलाकों में सबसे तेज कोहरा पड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग के मुताबिक न्यूनतम पारे में औसतन दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। मौसम में यह बदलाव इस सप्ताह के अंत तक तीन बार सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है।

पढ़ें :- Weather Alert: इस बार गर्मी ढाएगी सितम, सताएगी चिलचिलाती धूप और बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों में अगले छह दिनों के भीतर तीन बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances)  की सक्रियता का असर पड़ने वाला है। मौसम वैज्ञानिक आलोक यादव (Meteorologist Alok Yadav) ने बताया कि जिस तरीके से पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbances) की सक्रियता बनी हुई है, उसके चलते मौसम में कई तरह के परिवर्तन का अनुमान लगाया जा रहा है। अनुमान के मुताबिक 31 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत एनसीआर के हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन हवाओं में गलन और ठंड के होने का अनुमान है।

मौसम विभाग (Weather Department)  ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances)  की सक्रियता के चलते पहाड़ी इलाकों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख के निचले इलाकों और हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड के पहाड़ी राज्य शामिल हैं। विभाग के मुताबिक बीते कुछ दिनों से इन इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। इसी के चलते अगले कुछ दिनों में जिन तेज हवाओं के आसार बन रहे हैं, वे मैदानी इलाकों में गलन और ठंड को बढ़ा सकते हैं। जिससे दिन के अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है। विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को हिमाचल समेत कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी। जबकि बुधवार को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है।

मौसम विभाग (Weather Department)  ने कहा कि दिन के तापमान में गलन भरी हवाओं के चलते कुछ गिरावट हो सकती है। रात का तापमान इस सप्ताह औसतन नौ डिग्री से 12 डिग्री तक बना रह सकता है। मौसम विभाग (Weather Department)   के वैज्ञानिकों की मानें तो सामान्य तापमान की तुलना में दो डिग्री ज्यादा होगा। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह न्यूनतम पारे में इतने ही डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि फरवरी के पहले सप्ताह तक तापमान में बहुत ज्यादा फेरबदल का कोई भी अनुमान मौसम विभाग (Weather Department) नहीं लगा रहा है।

विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक एक साथ लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances)  की सक्रियता के कारण कोहरे में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अनुमान के मुताबिक मंगलवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के आसार बने हुए हैं। जबकि मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) समेत यूपी के पूर्वी हिस्से में सुबह और शाम कोहरे का अनुमान लगाया गया है। विभाग के वैज्ञानिक आलोक यादव (Meteorologist Alok Yadav) कहते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances)  के कारण ही कोहरे, बारिश और बर्फबारी के हालात बनते हैं। चूंकि इस सप्ताह एक के बाद एक लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances)   की सक्रियता बनी है। इसीलिए उत्तर भारत (North India) में मौसम के हालात बदल रहे हैं।

पढ़ें :- Cyclone Alert : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान, इन 12 राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...