HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Alert : मौसम विभाग ने 17 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, यूपी के इन जिलों को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

Weather Alert : मौसम विभाग ने 17 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, यूपी के इन जिलों को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

Weather Alert : उत्तर भारत में इन दिनों लगातार मॉनसून सक्रिय है। ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी बिहार समेत 17 राज्यों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्य शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Alert : उत्तर भारत में इन दिनों लगातार मॉनसून सक्रिय है। ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी बिहार समेत 17 राज्यों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर को बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट रक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है, जिसके कारण उत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद

यूपी के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।  मौसम विभाग इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बिहार में होगी बारिश

IMD के अनुसार, बिहार में आने वाले दिनों में मॉनसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। वहीं IMD ने बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली समेत इन क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।

इन राज्यों हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार  को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में गरज और हल्की बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...