अरब सागर से उठा चक्रवात टाउते (Cyclone Tauktae) मंगलवार रात को और कमजोर पड़ गया है। इसके साथ ही अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बीते मंगलवार को बताया कि टाउते के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है।
नई दिल्ली। अरब सागर से उठा चक्रवात टाउते (Cyclone Tauktae) मंगलवार रात को और कमजोर पड़ गया है। इसके साथ ही अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बीते मंगलवार को बताया कि टाउते के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है।
आईएमडी के अनुसार बुधवार को यह राजस्थान और हरियाणा के हिस्से में पहुंचेगा। इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी। दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
The Depression (remnant of the Extremely Severe Cyclonic Storm “Tauktae” ) over south Rajasthan and adjoining Gujarat region moved northeastwards with a speed of about 16 kmph during past 06 hours, and lay centred at 0830 hours IST of today over southeast Rajasthan and nbd. pic.twitter.com/BYyYw8wR7r
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2021
विभाग ने एनसीआर के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की है। साथ ही उसने बारिश तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है और दोनों मौसमी गतिविधियों के चलते बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली-एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा), पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना, बहजोई, सहसवान, नरोरा, देबाई, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, गलौटी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, एटा, कासगंज, जलेसर, सिकंदर राव, हाथरस, इगलास, अलीगढ़, खैर, अतरौली , खुर्जा, जजाऊ में आगरा ,बारिश होगी।
Muzaffarnagar, Bijnor, Mathura, Raya, Barsana, Nandgaon (U.P.) Viratnagar, Kotputli, Khairthal, Bhiwari, Mahandipur Balaji, Mahawa, Nadbai, Nagaur, Alwar, Bharatpur, Deeg (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/vL2zzI1ECZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2021
इनके अलावा एटा, कासगंज, जालेसर, सिकंदरा राव, हाथरस, इगलस, अलीगढ़, खैर, अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, जजऊ, आगरा, मथुरा, राया, बरसाना, नंदगांव, विराटनगर, कोटपुतली, कैथल, भिवाड़ी, मेहंदीपुर बालाजी, महवा, अलवर, भरतपुर, नागौर, डीग में भी बारिश होगी।