HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Extreme Heat : झुलसाती गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी , प्रचंड गर्मी का दौर शुरू

Weather Extreme Heat : झुलसाती गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी , प्रचंड गर्मी का दौर शुरू

मौसम के तपन का असर जनजीवन पर पड़ने लगा है। झुलसाने वाली गर्म हवाएं और लू से भरे दिनों को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है। प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Weather Extreme Heat : मौसम के तपन का असर जनजीवन पर पड़ने लगा है। झुलसाने वाली गर्म हवाएं और लू से भरे दिनों को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है। प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मई के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और लू चलने की आशंका जताई है। आगामी दिनों में लू का सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पर पड़ने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इस दौरान लोगों को लू से बचने को कहा गया है।  साथ ही नवजात बच्चों, बुजुर्गों और पुराने रोग के मरीजों पर विशेष नजर रखने की सलाह दी है। यूपी, बिहार व पश्चिम राजस्थान में दो-तीन दिनों तक रात में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में भी गर्मी का दौर शुरू हो गया है।

पढ़ें :- Cyclone Asna : अरब सागर में 48 साल बाद बन रहा है दुर्लभ चक्रवात, 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी वर्तमान और पूर्वानुमानित मौसम संबंधी जानकारी (forecast weather information) प्रदान करता है। चक्रवात, नॉर्थवेस्टर्न, धूल भरी आंधी, भारी बारिश, बर्फ, ठंड और लू आदि जैसी गंभीर मौसम की घटनाओं को लेकर आईएमडी समय-समय पर चेतावनी जारी करता है। उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली के नजफगढ़ में शुक्रवार को सबसे अधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार लू की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या इससे अधिक होता है और कम से कम 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। मेडिकल साइंस के मुताबिक, लंबे समय तक तेज धूप में रहने से शरीर का तापमान एकदम से बढ़ जाता है और  बॉडी खुद के तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता। इसी परिस्थिति को लू लगना कहा जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...