HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3.  Weather: यूपी में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जाने मौसम का हाल

 Weather: यूपी में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जाने मौसम का हाल

यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है। बीते काफी दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 Weather: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है। बीते काफी दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है। वहीं कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल 2025 में शार्दुल-पृथ्वी और रहाणे को नहीं मिले खरीदार, आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को खरीदा

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले गुरुवार को हवा तेज रहने की संभावना है।

सर्दी और बढ़ेगी

मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ता जा रहा है, जैसे-जैसे उत्तर की तरफ से हवाएं तेज हो जाएगी वैसे-वैसे ठंड का असर और बढ़ेगा। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के चलते भी हवाओं का रुख बदल रहा है, जिससे तापमान गिर रहा और मौसम ठंडा हो रहा है।

दिसंबर रहेगा ठंडा

मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर में भले ही प्रदेश में ज्यादा ठंड का असर देखने को नहीं मिला हो लेकिन अब दिसंबर नवंबर की अपेक्षा ज्यादा ठंडा रहेगा, क्योंकि उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते अब तापमान तेजी से नीचे की तरफ गिर रहा है, ऐसे में ठंड का असर दिसंबर में ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर-चंबल अंचल में इस बार भी जोरदार ठंड पड़ेगी, जबकि राजधानी भोपाल के आसपास के जिले भी ठंडे रहेंगे।

पढ़ें :- इलाज के दौरान पत्नी की मौत, मजबूरन शव को ठेले पर लादकर पार किया पचास किलीमीटर का रास्ता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...