HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Weather Update Today: आज बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

Weather Update Today: आज बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

Weather Update Today: दिसंबर का महीना बीतने को है, लेकिन इस बार वैसी ठंड नहीं देखने को मिली है, जो हर बार देखने को मिलती है। हालांकि, पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी-बिहार कंपकपी और ज्यादा बढ़ा दी है। इसी बीच आज यानि रविवार को मौसम का मिजाज काफी बिगड़ने वाला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Weather Update Today: दिसंबर का महीना बीतने को है, लेकिन इस बार वैसी ठंड नहीं देखने को मिली है, जो हर बार देखने को मिलती है। हालांकि, पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी-बिहार ठंड थोड़ी बढ़ा दी है। इसी बीच आज यानि रविवार को मौसम का मिजाज काफी बिगड़ने वाला है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

दरअसल, पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार, रविवार से अगले 2 दिनों तक  गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिलने वाला है जहां ठंप और ज्यादा बढ़ सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना जतायी है। ऐसे में फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। उत्तराखंड के भी में कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी संभावना है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...