इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार के साथ रविवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। इसके साथ ही 19 से 21 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। वहीं, शनिवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस से राहत मिली है।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। तेज हवा के साथ शनिवार सुबह बारिश शुरू हुई, जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। इससे पहले शुक्रवार सुबह भी बारिश हुई थी, जिसके लोगों को उमस से काफी राहत मिली थी। बता दें कि, मानसून की विदाई के समय दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर भीषण बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को उमस से बड़ी राहत मिल रही है।
मौसम विभाग ने जताया था पूर्वानुमान
बता दें कि, इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार के साथ रविवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। इसके साथ ही 19 से 21 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। वहीं, शनिवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस से राहत मिली है।
यूपी के भी कई क्षेत्रों में हो रही बारिश
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में सुबह से कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश होने के कारण मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ ही काले बदाल छाए हुए हैं।