राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में दो बार की चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू (Khumukcham Sanjita Chanu) पर पिछले साल डोप परीक्षण में असफल रहने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है।
Weightlifter Sanjita Chanu : राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में दो बार की चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू (Khumukcham Sanjita Chanu) पर पिछले साल डोप परीक्षण में असफल रहने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है। संजीता पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में गुजरात में नैशनल गेम्स में एनाबॉलिक स्टेरॉयड, ड्रोस्तानोलोन मेटाबोलाइट को लेकर पॉज़िटिव पाई गई थीं जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल हैं।
संजीता चानू पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में गुजरात में राष्ट्रीय खेलों के दौरान डोप टेस्ट में Anabolic Steroid – Drostanolone Metabolite के लिए पॉजिटिव पाई गई थी, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (World Anti-Doping Agency (WADA)) की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। भारतीय वेट लिफ्टिंग महासंघ (IWF) के अध्यक्ष सहदेव यादव ने पुष्टि की कि संजीता को प्रतिबंधित किया गया है।यह संजीता के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता था जिसे छीन लिया गया है।मणिपुर की इस खिलाड़ी के पास अभी फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प है लेकिन यह तय नहीं है कि वह ऐसा करेंगी या नहीं।