HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal by-elections: ममता बनर्जी के खिलाफ इस दिग्गज नेता को चुनाव मैदान में उतारेगी बीजेपी?

West Bengal by-elections: ममता बनर्जी के खिलाफ इस दिग्गज नेता को चुनाव मैदान में उतारेगी बीजेपी?

West Bengal by-elections: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उपचुनाव  (by-election) की तारीख तय हो गयी है। 30 सितंबर को बंगाल में उपचुनाव (West Bengal by-elections) होना है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर (Bhawanipur) से चुनाव लड़ना तय हो गया है। इन सबके बीच कांग्रेस ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने के फैसले पर विचार कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal by-elections: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उपचुनाव  (by-election) की तारीख तय हो गयी है। 30 सितंबर को बंगाल में उपचुनाव (West Bengal by-elections) होना है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर (Bhawanipur) से चुनाव लड़ना तय हो गया है। इन सबके बीच कांग्रेस ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारने के फैसले पर विचार कर रही है।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

इसके साथ ही BJP अपने आधा दर्जन कद्दावर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है। बताया जा रहा है कि ममता को भवानीपुर में झटका देने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ BJP ठोस रणनीति बना रही है। इस रणनीति के मताबिक, भाजपा अपने दिग्गज नेता और टीएमसी से पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी को चुनावी मैदान में उतराने की तैयारी कर रही है।

इसके साथ ही कई अन्य नामों को लेकर भाजपा विचार विर्मश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा किसी भी कीमत में ममता बनर्जी को घेरना चाहती है। लिहाजा, वो पूरी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।

इन नामों पर भाजपा कर रही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीजेपी की ओर से जिन संभावित उम्मीदवारों के नाम पर सबसे ज्याजा विचार हो रहा है उनमें अभिनेता से नेता बने रुद्रनिल घोष, पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी और बीजेपी नेता डॉक्टर अनिर्बान गांगुली शामिल हैं।

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...