1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बड़ा झटका, ED ने मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बड़ा झटका, ED ने मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार

West Bengal Forest Minister Jyotipriya Malik Arrested: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता सरकार (Mamta government) को एक बड़ा झटका लगा है, यहां पर ईडी ने राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश के वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया है। मलिक को 20 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। मंत्री को शुक्रवार सुबह करीब 3.23 बजे गिरफ्तार किया गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

West Bengal Forest Minister Jyotipriya Malik Arrested: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता सरकार (Mamta Government) को एक बड़ा झटका लगा है, यहां पर ईडी (ED) ने राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश के वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक (Jyotipriya Malik) को गिरफ्तार किया है। मलिक को 20 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। मंत्री को शुक्रवार सुबह करीब 3.23 बजे गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी

बता दें कि कथित राशन वितरण घोटाला (Ration Distribution Scam) मामले में ईडी (ED) ने गुरुवार को तड़के ज्योतिप्रिय मलिक (Jyotipriya Malik) के परिसरों पर छापेमारी शुरू की थी। जांच एजेंसी ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो फ्लैट पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा। इस कार्रवाई को प्रदेश के सत्ताधारी दल टीएमसी ने बदले की राजनीति बताया था। वहीं, गिरफ्तारी से पहले मलिक ने कहा था कि वह एक गंभीर साजिश के शिकार हैं। वह यही कह सकते हैं।

दूसरी ओर, भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी भ्रष्टाचार में गहरे तक डूबी हुई है। टीएमसी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ‘जब भी ईडी या सीबीआई टीएमसी नेताओं के आवासों पर छापे मारती है, तो वे इसे गलत और इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...