पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्र साधारण वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन ले पायेंगे। ममता बनर्जी के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्र साधारण वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन ले पायेंगे। ममता बनर्जी के इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
सीएम ममतन बनर्जी ने इस योजना को ऐलान करते हुए कहा कि, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल में आज छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया। युवाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए साधारण वार्षिक ब्याज दर पर इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
उधर, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से गठित समिति ने बुधवार को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी.।एनएचआरसी कमेटी ने सीलबंद लिफाफों में अपनी पहली अंतरिम रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है।