1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा: अब टीएमसी नेता की नादिया में हत्या, तनाव और ज्यादा बढ़ा

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा: अब टीएमसी नेता की नादिया में हत्या, तनाव और ज्यादा बढ़ा

पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। बीते कई दिनों से वहां पर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीरभूम जिले में 10 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या के बाद भी वहां पर हिंसा थम नहीं रही है। इस बीच टीएमसी नेता की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। बीते कई दिनों से वहां पर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीरभूम जिले में 10 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या के बाद भी वहां पर हिंसा थम नहीं रही है। इस बीच टीएमसी नेता की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। घटना बुधवार देर रात हुई और मृतक का नाम सहदेव मंडल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मृतक की पत्नी अनीमा मंडल बगुला की पंचायत सदस्य हैं। उधर, हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल कांग्रेस की महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश की गई।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

खून से लथपथ मिले सहदेव मंडल
बताया जा रहा है कि सहदेव मंडल बुधवार देर रात लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़े मिले थे।ये देख उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, बीते दिनों बंगाल में निकाय चुनाव हुए थे, जिसके बाद से लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।

10 लोगों को जलाया गया था जिंदा
बता दें कि, बीरभूम में हिंसा की शुरूआत टीएमसी के एक पंचायत नेता की हत्या के बाद हुई थी। बीरभूम के रामपुरहाट जैसी हिंसा कहीं नादिया में न हो। इसको लेकर वहां पर सख्ती शुरू हो गयी है। बता दें कि, रामपुरहाट में भादू शेख की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद 21 मार्च को पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी। इसमें 10 ​लोगों को जिंदा जला दिया गया। इनके घरों में आग लगा दी गई थी। वहीं, इस हिंसा में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

 

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को लगाई कड़ी फटकार, कहा- कानून से ऊपर नहीं हैं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...