HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Relationship news: क्या होता है लव बॉम्बिंग, अगर आप भी हो रहे है इसका शिकार तो वक्त रहते संभाल लें खुद को

Relationship news: क्या होता है लव बॉम्बिंग, अगर आप भी हो रहे है इसका शिकार तो वक्त रहते संभाल लें खुद को

आजकल युवाओं में लव बॉम्बिंग शब्द का खूब चलन है। पर क्या आप जानते है आखिर क्या होता है लव बॉम्बिंग। जब कोई इंसान किसी को बहुत अधिक प्यार दिखाकर, मैनुपुलेट करके अपनी बातों में फंसाकर या कुछ करवाने के लिए इनफ्लुएंस करता है तो उसे लव बॉम्बिंग कहा जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Relationship news:  आजकल युवाओं में लव बॉम्बिंग (love bombing) शब्द का खूब चलन है। पर क्या आप जानते है आखिर क्या होता है लव बॉम्बिंग। जब कोई इंसान किसी को बहुत अधिक प्यार दिखाकर, मैनुपुलेट करके अपनी बातों में फंसाकर या कुछ करवाने के लिए इनफ्लुएंस करता है तो उसे लव बॉम्बिंग (love bombing) कहा जाता है।

पढ़ें :- कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा पुरुष रहते हैं अधिक खुश और जवान

किसी कपल के बीच में अगर बहुत जल्दी बहुत कुछ हो जाता है। तो ये लव बॉम्बिंग (love bombing) का संकेत होता है। इसके अलावा सामने वाला आपको बहुत अधिक प्यार का दिखावा करता है, अपनी बातों से मिनटों में मना लेता है। हर चीज में वो सिर्फ और सिर्फ आपको कॉम्प्लीमेंट देगा। आपको ऐसा लगने लगेगा कि जैसे उस इंसान से अच्छा इस दुनिया में कोई और नहीं है वो आपकी जिंदगी में पहले क्यों नहीं आया या आई। ऐसे में उस इंसान के साथ रिलेशनशिप या फ्रेंडशिप बहुत अधिक अच्छी लगती है।

लल बॉम्बिंग (love bombing) में दिक्कतें तब शुरु होती है जब प्यार मैनिपुलेशन के साथ किया गया हो। शुरु में अपने सेल्फीनेश को वो बहुत ऊपर तक लेकर जाते है और बाद में फिर वो आपकी जिंदगी को कंट्रोल करने लगते है। ऐसे में जब उनके अनुसार चीजें नहीं होती है तो वो बदतमीजी और नीचपन में आ जाते हैं।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप भी लव बॉम्बिंग (love bombing) का शिकार हो रहे हैं तो समय रहते इसकी पहचान कर इससे दूरी बना लें। इससे पहले की अधिक देर हो जाए। वरना आप डिप्रेशन, एंजाइटी जैसी समस्याओं से घिर जाएंगे। इसलिए लव बॉम्बिंग के संकेत नजर आते ही आप खुद को सेफ कर लें और कोई भी स्टेप लेने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार जरुर कर लें।

पढ़ें :- Relationship news: ससुराल में नंद और सास से होता रहता है झगड़ा, तो स्ट्रेस के बीच ऐसे रखें खुद को खुश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...