HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Whatsapp कर रहा मनमानी, यूजर्स की नाराजगी के बाद भी बनाए नए नियम

Whatsapp कर रहा मनमानी, यूजर्स की नाराजगी के बाद भी बनाए नए नियम

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मॉस्को: व्हाट्सऐप की नई प्राइवेट पॉलिसी के चलते बीते दिन काफी लोगों में नाराजगी देखी गई। लेकिन इसके बावजूद Whatsapp ने अपनी नई शर्तों और नीतियों को स्वीकार करने के लिए 15 मई की समयसीमा तय कर दी है।

पढ़ें :- आठ हजार रुपए से भी सस्ता मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tecno ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

आपको बता दें,  इसे न मानने वाले यूजर्स इस अवधि के बाद संदेशों का आदान-प्रदान नहीं कर पायेंगे। टैक्क्रंच ने फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्स्ऐप के ईमेल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।इतना ही नहीं व्हाट्सऐप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह यूजर्स को अपनी गोपनीयता अपडेट की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने और उन्हें नई शर्तों के अनुपालन के लिए पूछताछ की अनुमति देगा।

ईमेल में कहा गया है कि यदि यूजर्स शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो वे कॉल और सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन संदेश प्राप्त करने अथवा भेजने के पात्र नहीं होंगे। व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नई नीति एवं शर्तो की घोषणा की है जिसके तहत वह मूल कंपनी फेसबुक के साथ डाटा की साझेदारी कर सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...