1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर ने रमजान में लगाई बिंदी तो भड़के कट्टरपंथी, खुलेआम दे डाली धमकी,कभी जुम्मा मुबारक कहा है? होली बहुत याद है

पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर ने रमजान में लगाई बिंदी तो भड़के कट्टरपंथी, खुलेआम दे डाली धमकी,कभी जुम्मा मुबारक कहा है? होली बहुत याद है

। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir)  की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके शोज 'मेरे हमसफर' (Mere Humsafar) और 'कभी मैं कभी तुम' (Kabhi Main Kabhi Tum) को अपने मुल्क के साथ-साथ भारत में भी खूब प्यार मिला। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के भी कायल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir)  की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके शोज इश्किया, मुझे प्यार हुआ था, ‘मेरे हमसफर’ (Mere Humsafar) और ‘कभी मैं कभी तुम’ (Kabhi Main Kabhi Tum) को अपने मुल्क के साथ-साथ भारत में भी खूब प्यार मिला। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के भी कायल हैं। हानिया सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। उन्होंने 14 मार्च को हिंदुओं के त्योहार होली पर सभी को बधाई दी तो कट्टरपंथियों का पारा चढ़ गया। ऊपर से उन्होंने माथे पर बिंदी लगा ली, जो कई लोगों को रास नहीं आ रहा है।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir)  इस वक्त यूनाइटेड किंगडम (UK) में हैं। उन्होंने होली पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं। उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई हुई थी। हानिया ने फोटो कैप्शन में लिखा, ‘एक बुद्धिमान शख्स ने एक बार सच उगल दिया। कोई बुराई न सुनें, कोई बुराई न देखें इसलिए मैं कोई बुराई नहीं बोलती। साथ ही, होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं!’ बस फिर क्या था, 28 साल की हानिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई।

हानिया ने फ्लॉन्ट बिंदी

हाल ही में, हानिया आमिर ने अपने भारतीय फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं और एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस तरह-तरह के फनी पोज दे रही हैं और अपने दोस्तों के साथ फोटोज क्लिक करा रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस को अपने माथे की बिंदी को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया। उन्होंने लाल रंग की हुडी, ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम जींस पहनकर माथे पर बिंदी लगाई थी।

हानिया आमिर का यूं बिंदी लगाना और होली की शुभकामनाएं देना, कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और वे सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे। एक ने नाराज होकर पूछा, कि रमजान में यह सब हानिया? एक यूजर ने लिखा,कि बिंदी लगानी जरूरी थी। एक और ने कहा, कि शैतान कैद हो गया, अपनी बाजी छोड़ गया।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

 

एक ने कहा, कि मैच्योरिटी का एहसास हो रहा है। वह भारतीय ऑडियंस से ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, कि कभी जुम्मा मुबारक कहा है? होली तो बहुत याद है। एक ने कहा कि वह इंडियन ऑडियंस मांग रही हैं। इसी तरह कुछ लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, जबकि कई फैंस ने उनका बचाव किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...