Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण में 57 सीटों पर शनिवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आ रही है। वहीं, राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र (Jayanagar Lok Sabha constituency) अंतर्गत कुलतली इलाके में ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) को तालाब में फेंकने का मामला सामने आया है।
Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण में 57 सीटों पर शनिवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आ रही है। वहीं, राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र (Jayanagar Lok Sabha constituency) अंतर्गत कुलतली इलाके में ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) को तालाब में फेंकने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयनगर लोकसभा क्षेत्र (Jayanagar Lok Sabha constituency) अंतर्गत कुलतली इलाके में वोटिंग से पहले स्थानीय लोगों ने ईवीएम (EVM) और वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) को ही तालाब में फेंक दिया। आरोप है कि यहां पर एक मतदान केंद्र (Polling Booth) पर वोटिंग से पहले कथित तौर पर टीएमसी समर्थित दबंगों ने स्थानीय लोगों को वोट डालने से रोका तो नाराज लोगों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को ही तालाब में फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने पुलिस की गाड़ियों के आगे पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना कुलतली के मेरीगंज के बूथ नंबर 40 और 41 पर हुई। हालांकि, टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया है।
सूचना मिलने पर चुनाव आयोग के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वैकल्पिक ईवीएम से उक्त बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं, आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।