HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी पैंगोंग लेक घूमने बाइक पर निकले तो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बोला-थैंक्यू, जानिए पूरा मामला

राहुल गांधी पैंगोंग लेक घूमने बाइक पर निकले तो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बोला-थैंक्यू, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। शनिवार को राहुल गांधी बाइक चलाकर खुद पैंगोग झील तक पहुंचे थे। इसकी तस्वीरों को भी राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 2012 और राहुल गांधी की पैंगोग यात्रा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर निशाना भी साधा है और राहुल गांधी को धन्यवाद भी बोला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। शनिवार को राहुल गांधी बाइक चलाकर खुद पैंगोग झील तक पहुंचे थे। इसकी तस्वीरों को भी राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 2012 और राहुल गांधी की पैंगोग यात्रा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर निशाना भी साधा है और राहुल गांधी को धन्यवाद भी बोला।

पढ़ें :- 'मेरे भाई 4000 KM पैदल चले... शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं,' शहजादा बोलने पर प्रियंका गांधी का पलटवार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा है कि, नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा निर्मित लद्दाख की उत्कृष्ट सड़कों को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद। इससे पहले, उन्होंने यह भी दिखाया कि कश्मीर घाटी में पर्यटन कैसे फलफूल रहा है और सभी को याद दिलाया कि हमारा “राष्ट्रीय ध्वज” अब श्रीनगर के लाल चौक पर शांतिपूर्वक फहराया जा सकता है।

पढ़ें :- 'प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले की पीड़िताओं की सहायता करें...' राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम को लिखी चिट्ठी

वहीं, इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर लिखा कि, लेह और लद्दाख में अनुच्छेद 370 के बाद के घटनाक्रम को देखने और उसका प्रसार करने के लिए राहुल गांधी ने खुद घाटी की यात्रा की है। हम उनकी सड़क यात्रा की तस्वीरें देखकर उत्साहित और प्रसन्न हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...