बॉलीवुड फेमस स्टार रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीटाउन के सबसे फेवरेट कपल कहे जाते है। दोनों शादी के तकरीबन 6 महीने के उपरांत ही एक बेटी राहा के पेरेंटस बन गए थे।
मुंबई: बॉलीवुड फेमस स्टार रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीटाउन के सबसे फेवरेट कपल कहे जाते है। दोनों शादी के तकरीबन 6 महीने के उपरांत ही एक बेटी राहा के पेरेंटस बन गए थे। इस दौरान रणबीर कपूर के एक काम से फैंस को उनकी शादीशुदा लाइफ की चिंता सताने लगी है।
आपो बता दें, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मूवी के एक सीन की नकल भी की है। अभिनेता ने फिल्म ‘राज़ी’ के दृश्य मुझे घर जाना को रीक्रिएट किया है। इस फनी मोमेंट के उपरांत फैंस ने उन्हें आलिया से बचकर रहने की सलाह दी है।
रणबीर कपूर ने कुछ सबसे फेमस फिल्मी मीम्स को अपनी एक्टिंग से रिएक्रिएट कर डाला है। एक नए वीडियो में, उन्होंने रजनीकांत, नाना पाटेकर, अपना खुद का एक सीन और यहां कि पत्नी आलिया भट्ट की मूवी का एक सीन पर रील बना दी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tu Jhoothi Main Makkaar : फिल्म प्रमोशन करने अहमदाबाद पहुंची श्रद्धा, तो बावरे फैंस,बोले- 10 रुपये की पेप्सी, श्रद्धा कपूर सेक्सी
दरअसल रणबीर कपूर ने अपनी मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन वीडियो में, रणबीर ने डिफरेंट मीम्म पर अभिनय किया, जियो सावन के लिए बनाए वीडियो में बोलते है, “मेरी मूवी तू झूठी मैं मक्कार में जितना बड़ा मैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट हूं, उससे भी बड़ा मीम एक्सपर्ट हूं।”