1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जब सूर्यकुमार यादव ने लगाया ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ तो फैंस को आ गई धोनी की याद, आप भी देखिए वीडियो

जब सूर्यकुमार यादव ने लगाया ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ तो फैंस को आ गई धोनी की याद, आप भी देखिए वीडियो

भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला गया। चौथे मैच को भारत ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला गया। चौथे मैच को भारत ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया।

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारत का स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) ने धोनी का ट्रेडमार्क ‘हेलीकॉप्टर शॉट‘ खेला, जो बाउंड्री के बाहर चला गया। पहली पारी में तीसरे ओवर विंडीज के बॉलर ओबेड मैकॉय फेंक रहे थे। उन्होंने तीसरी गेंद को ऑफ साइड की चौथी स्टंप लाइन पर फेंकी।

पढ़ें :- दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज को BCCI की वॉर्निंग, पहले भी दो साल का लग चुका है बैन

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्ट्राइक पर थे। उन्होंने शानदार हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार उड़ा दिया। यह छक्का 80 मीटर का रहा। बता दें कि, चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 24 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...