HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. डब्ल्यूएचओ का चीन से आह्वान, कोरोना से संबंधित मामले की जांच में करे सहयोग

डब्ल्यूएचओ का चीन से आह्वान, कोरोना से संबंधित मामले की जांच में करे सहयोग

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस ने चीन से कोविड-19 की उत्पत्ति की चल रही जांच में सहयोग करने का आह्वान किया है

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस ने चीन से कोविड-19 की उत्पत्ति की चल रही जांच में सहयोग करने का आह्वान किया है, ताकि वायरस की और बेहतर तरीके से जांच की जा सके। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने उम्मीद जताई कि जब वायरस की उत्पत्ति की जांच का अगला चरण चल रहा होगा तब बेहतर सहयोग और पारदर्शिता होगी। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि हमें चीनी पक्ष से सहयोग की आवश्यकता है।

पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?

हमें इस वायरस की उत्पत्ति को समझने, जानने या खोजने के लिए पारदर्शिता की आवश्यकता है। टेड्रोस ने आगे कहा कि जांच के अगले कदम की तैयारी चल रही है और जी-7 के नेताओं ने शनिवार को वायरस की उत्पत्ति के मुद्दे पर चर्चा की। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका और यूके ने कोरोना वायरस मूल के अध्ययन के अगले चरण के लिए पारदर्शी और साक्ष्य-आधारित स्वतंत्र प्रक्रिया को समर्थन दिया था।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...