HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. आपकी WhatsApp Profile पर कौन करता है ताकझांक, ऐसे लगाएं पता

आपकी WhatsApp Profile पर कौन करता है ताकझांक, ऐसे लगाएं पता

WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर चोरी-चुपके कौन-कौन देखता है? जी हां, वैसे तो व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो सिर्फ पहचान के लिए लगायी जाती है, लेकिन इससे कई लोगों के मूड का भी पता चलता है। दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अब लोगों के लिए सिर्फ बातचीत का जरिया न होकर एक दूसरे पर नजर रखने का नायाब प्लैटफाॅर्म भी बन चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर चोरी-चुपके कौन-कौन देखता है? जी हां, वैसे तो व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल फोटो सिर्फ पहचान के लिए लगायी जाती है, लेकिन इससे कई लोगों के मूड का भी पता चलता है। दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अब लोगों के लिए सिर्फ बातचीत का जरिया न होकर एक दूसरे पर नजर रखने का नायाब प्लैटफाॅर्म भी बन चुका है।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

दूसरे के बारे में पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका व्हाट्सऐप डीपी है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपकी DP को कौन-कौन देख रहा है तो, आप सही जगह पर हैं। चोरी से आपकी व्हाट्सऐप फोटो देखने वालों का पता लगाने का आसान तरीका (whatsapp trick) हम आपको बताते हैं।

WhatsApp DP देखने वाले का ऐसे पता लगाएं

व्हाट्सऐप पर आपकी प्रोफाइल फोटो को कौन देख रहा है, यह जानने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा

सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp – Who Viewed Me या Whats Tracker ऐप डाउनलोड करें।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

WhatsApp – Who Viewed Me ऐप इंस्टॉल हो जाने पर आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो चुपके से आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो देखते हैं।

अपने रिस्क पर डाउनलोड करें ऐप

सामने आयी सूची में आपको सिर्फ उन लोगों के बारे में पता लग सकेगा, जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर आपकी DP देखी होगी।

ऐप आपके सामने Contact कैटेगरी रखेगा, जहां आप अपनी फोटो को चोरी-छिपे देखने वालों की लिस्ट देख सकते हैं।

इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने से पहले इसको पूरी तरह से वेरिफाई कर लें। क्योेंकि इसकी सेफ्टी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

पढ़ें :- रैपिडो ड्राइवर लड़की को बोला भिखारी की औलाद, कहा- राइड कैंसिल कर दो, वरना खड़े-खड़े पे.. दूंगा

इस थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अगर फिर भी आप चाहें तो अपने रिस्क पर इस ऐप को डाउनलोड कर यह ट्रिक आजमा कर यह जान सकते हैं कि आपकी डीपी चोरी छिपे कौन देखा करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...