लोकसभा चुनाव के पांच चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। छठे चरण के चुनाव के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अब राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे?
पटना। लोकसभा चुनाव के पांच चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। छठे चरण के चुनाव के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अब राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे?
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, और कुछ बचा है? वे (पीएम मोदी) काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं। उनकी ग़लत नीतियों की वजह से overaged होने के कारण जो 25 करोड़ युवा नौकरियां पाने से हाथ धो बैठे हैं उनपर क्यों नहीं बोलते प्रधानमंत्री। 39 सांसद लेकर भी क्यों आजतक बिहार के लिये कुछ नहीं किए?
इसके साथ ही कहा, बस उनका एक ही काम है बिहार आओ और जिन्होंने लाखों युवाओं को रोज़गार दिए हैं उन्हे घृणावश गाली दो। प्रधानमंत्री जी, 10 साल अगर काम किए होते तो यूं चुनाव के दौरान बार-बार बिहार के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। बिहारी लोगों से झूठ बोलकर बच पाना नामुमकिन है।