मोस्ट पावर पैक्ड परफॉर्मर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) ने एक्टिंग से हमेशा सबका दिल जीता. इस बार वो एक नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं और रिलीज से पहले उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) इन दिनों अपनी फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं.
Rajkummar Rao: बॉलीवुड फेमस एक्टर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) ने एक्टिंग से हमेशा सबका दिल जीता. इस बार वो एक नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं और रिलीज से पहले उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं राजकुमार (Raj Kumar Rao) इन दिनों अपनी फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं. राजकुमार (Raj Kumar Rao) ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता.
आपको बता दें, नेशनल अवॉर्ड विनिंग (National Award Winning) एक्टर बायोपिक्स के लिए फर्स्ट चॉइस बन गए हैं. राजकुमार राव की वर्सेटाइलिटी की वजह से वो आउट-ऑफ-द-बॉक्स फिल्में, विशेषकर बायोपिक्स में अभिनय करने के लिए फिल्ममेकर्स की टॉप पसंद बन गए हैं.
फिल्म ‘बोस: डेड/अलाइव’ में आइकोनिक इंडियन फाइटर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) का किरदार निभाने से लेकर ‘शाहिद’ में मारे गए ह्यूमन एक्टिविस्ट राइट्स शाहिद आजमी के संघर्षों को जीवंत करने तक, राव ने अपनी असाधारण प्रतिभा और अपनी कला के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया है. अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत’ के साथ, बेहतरीन प्रदर्शन देने का उनका प्रयास जारी है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- आलिया के साथ सेल्फी ले रहे फैन की शर्ट पकड़कर घसीटने पर एक्ट्रेस ने बॉडीगार्ड को लगाई फटकार, जमकर हो रही हैं तारीफ
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर की खुद को किरदार में पूरी तरह से डुबा देते हैं. इस वजह से ही उन्हें क्रिटिक्स और दर्शकों से तारीफें भी मिलती हैं. बायोपिक्स में राव की पॉपुलैरिटी के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि कैरेक्टर में ऑथेन्टिसिटी बनाए रखने के लिए वो पूरी मेहनत करते हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- एक्ट्रेस दीपिका ने शेयर किया प्यारी सी बच्ची का वीडियो, कैप्शन में लिखा न खाने देती है, न सोने देती है न ...
श्रीकांत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘रियल लाइफ कैरेक्टर्स निभाना बड़ी जिम्मेदारी है. आप चाहते हैं कि उनकी जर्नी और स्टोरी के साथ आप न्याय कर पाएं. ये सिर्फ उनके फिजिकल अपीयरेंस यानी वो कैसे दिखते हैं, सिर्फ उसकी नकल करने के बारे में नहीं है. ये उनकी भावनाओं और संघर्षों को समझने और उनकी जीत के बारे में है.’
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि बायोपिक्स करना कितना जोखिम भरा है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी से ज्यादा, एक्टर की ड्यूटी है कि वो बायोपिक में अपने रोल को जस्टिफाई करे क्योंकि यह रियल लाइफ पर्सन पर आधारित है.
पढ़ें :- फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' के डिजिटल पोस्टर ने फैंस की बढ़ाईं धड़कने, जल्द रिलीज होगी फिल्म
View this post on Instagram
राजकुमार राव ने आगे कहा, ‘अगर हम इसे गलत तरीके से पेश करते हैं, तो एक बड़ी समस्या है.’ राजकुमार ‘श्रीकांत’ के साथ एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को आप 10 मई को सिनेमाघरों में देख सकते हैं.