1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा सांसद के अय्याश बेटे और उसके साथियों पर क्यूं मौन हैं योगी सरकार के अधिकारी

भाजपा सांसद के अय्याश बेटे और उसके साथियों पर क्यूं मौन हैं योगी सरकार के अधिकारी

भाजपा अपना चाल, ​चरित्र और चेहरा औरों से अलग होने का दावा है, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश के एक बड़े बिल्डर से राजनेता बने बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के अय्याश बेटे को बचाने योगी सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है। जो कि सरकार के प्रशासनिक अमले व पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। भाजपा अपना चाल, ​चरित्र और चेहरा औरों से अलग होने का दावा है, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश के एक बड़े बिल्डर से राजनेता बने बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के अय्याश बेटे को बचाने योगी सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है। जो कि सरकार के प्रशासनिक अमले व पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राज्यसभा सांसद के अय्याश बेटे ने सात लाख रुपये में थाईलैंड काल गर्ल को लखनऊ बुलाया था। इसके बाद उस काल गर्ल को ​हजरतगंज के एक होटल में ठहराया गया था। जिसके बाद जब वह कोरोना पॉजिटिव हो गई तो राज्यसभा सांसद के कुणाल सेठ व उसके अय्याश साथियों ने अपने हाथ खड़े कर दिये। जिसके बाद एजेंट के माध्यम से उसको डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उसके बाद युवती का बीते 3 मई को निधन हो गया।

पढ़ें :- West Bengal : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द, टीएमसी की शताब्दी रॉय से था मुकाबला

छानबीन में पता चला है कि ये युवती ​हजरतगंज के जिस होटल में ठहरी थी, न तो उस होटल के रजिस्टर में पता दर्ज है और न ही डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में उसका कोई पता दर्ज है। इस बारे जब हजरतगंज के इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला से जानकारी मांगी गई। उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जबकि नियमत: जब कोई विदेशी किसी होटल में ठहरता है तो उसकी जानकारी संबंधित थाने में देनी होती है। जो कि इस मामले ऐसा नहीं किया गया। अब सवाल उठता है कि कहीं पुलिस प्रशासन राज्यसभा सांसद के अय्याश बेटे व उनके साथियों को बचाने के ​लिए यह प्रयास तो नहीं कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ का अय्याश बेटा कुणाल सेठ व शहर के मशहूर रस्तोगी ज्वैलर्स का बेटा सहित उसके अन्य साथी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन रईसजादों ने अय्याशी के सात लाख रुपये जुटाकर थाईलैंड से काल गर्ल को बुलाया था।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला बोलते कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच थाईलैंड से कॉल गर्ल बुलाता है। उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है की उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे। मीडिया ने क्या बीजेपी वालों की गुलामी स्वीकार ली है?

आईपी सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र ने जो गुल खिलाया है उस पर यूपी पुलिस क्या मौन धारण कर बैठ जाएगी? क्या सीएम योगी उसे बचाने में अपनी पूरी ताक़त झोंक देंगे ? क्या उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ख़ाकी को कलंकित करेंगे? उन्होंने कहा कि एक आरोपी को बचाने के लिए इतनी तत्परता? इस महाआपदा में भी ऐसी शर्मनाक हरकत?

आईपी सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं। दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है। क्या यूपी पुलिस में कार्रवाई व जांच करने की हिम्मत है ?

पढ़ें :- गर्मी का हाल बताते-बताते बेहाल हुई TV एंकर, स्टूडियो में सबके हाथ-पांव फूले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...