HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. फुल चार्ज पर चलेगा 200 किलोमीटर, स्वदेशी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा कमाल

फुल चार्ज पर चलेगा 200 किलोमीटर, स्वदेशी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा कमाल

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ओकाया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है। फुल चार्ज करने के बाद ओकाया का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर तक चलता है। ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम फास्ट है। Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक के साथ आया है। स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ओकाया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है। फुल चार्ज करने के बाद ओकाया का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर तक चलता है। ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम फास्ट है। Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक के साथ आया है। स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kW बैटरी पैक दिया गया है, जो कि स्कूटर को 200 किलोमीटर की मैक्सिमम रेंज देता है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

ओकाया का फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर रेड, ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शंस में आया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है। स्कूटर में लिथियम फॉस्फेट बैटरी दी गई है। ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के व्हील्स में डिस्क/ड्रम ब्रेक्स या दोनों का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है। स्कूटर के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक या ड्यूल शॉक यूनिट दी जा सकती है। बता दें कि ग्राहक सिर्फ 1,999 रुपये का पेमेंट करके ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं। इंडियन मार्केट में ओकाया के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला के S1, टीवीएस के iQube, बाउंस इंफीनिटी E1 और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...