1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Woman burnt to death in massive fire: घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में महिला की जिंदा जलकर मौत

Woman burnt to death in massive fire: घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में महिला की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के घिरोर कस्बा नाहिली रोड पर टीन शेड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से महिला की जिंदा जल कर मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे की बताई जा रही है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Woman burnt to death in massive fire: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के घिरोर कस्बा नाहिली रोड पर टीन शेड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से महिला की जिंदा जल कर मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे की बताई जा रही है।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति पत्नी टीन शेड डालकर रहते थे। घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई पति ने घर से बाहर भाग कर जान बचाई। लेकिन पत्नी आग की चपेट में आग गई। जिससे उसकी आग में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। आग इतनी भीषण की घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब पौने बारह बजे कस्बा के नाहिली रोड पर निहाल पब्लिक स्कूल के निकट राम खिलाड़ी अपनी पत्नी सीमा जिनकी उम्र करीब 52 वर्ष है। टीन शेड डालकर रहतेथे। रात में अचानक आग लग गई।

जब तक दंपति सोकर उठते तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी। राम खिलाड़ी ने घर के बाहर भाग कर अपनी जान बचा ली। लेकिन सीमा बाहर नहीं निकल पाई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। हांलकि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि रात में आग बुझा दी गई है। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने की जानकारी सामने आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्ऱवाई की जाएगी।

पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...