HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी…डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बोलीं दीया कुमारी

महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी…डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बोलीं दीया कुमारी

डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद ​दीया कुमारी का अहम बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं बेहद खुश हूं, हम एक साथ मिल कर काम करेंगे। महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान में बीते नौ दिनों से चल रही सियासी अटकलें मंगलवार को समाप्त हो गयी हैं। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। 15 दिसंबर को सभी अपने पद की शपथ लेंगे।

पढ़ें :- Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : एटीएस-एनसीबी ने किया ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, 230 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 13 अरेस्ट

डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद ​दीया कुमारी का अहम बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं बेहद खुश हूं, हम एक साथ मिल कर काम करेंगे। महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए ​मनोनित डिप्टी सीएम ​दीया कुमारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की चिंता करते हैं और सभी योजनाएं महिलाओं को देखते हुए बनाई गईं हैं। आज मुझ पर विश्वास करके मुझे यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई। मैं बेहद खुश हूं, हम एक साथ मिल कर काम करेंगे। महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वसुंधरा राजे ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी बोले-कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जो देशहित में होता है
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...