भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारे गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रनों से टीम इंडिया को हार मिली। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का वीडियो सामने आया है।
Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारे गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रनों से टीम इंडिया को हार मिली। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि कमेंटेटर अुंजम चोपड़ा के गले लगकर हरमनप्रीत कौर रोते हुए दिख रही हैं। अंजुम ने उन्हें गले लगाया और संभालने की कोशिश की। हरमन यहां अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं। वह फफक-फफक रोने लगीं। अंजुम भी भावुक हो गई थीं। आईसीसी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेना से मांगी सुरक्षा; विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की करनी है मेजबानी
दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद हरमनप्रीत चश्मा लगाए हुए दिखीं। उनसे इस बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहती कि देश उन्हें आंसुओं में देखे। हरमन ने हार को लेकर कहा, ‘मैं रन आउट हो गई।
इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है। इस तरह हम हारेंगे, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी। हमने आखिरी गेंद तक प्रयास किया। नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा, लेकिन टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं।’