पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। जावेरिया खान आठ रन बनाकर आउट हो गई हैं। जावेरिया को दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत कौर के हाथों लपकवाया। पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवरों के बाद एक विकेट पर 24 रन है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। जावेरिया खान आठ रन बनाकर आउट हो गई हैं। जावेरिया को दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत कौर के हाथों लपकवाया। पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवरों के बाद एक विकेट पर 24 रन है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में उप-कप्तान स्मृति मंधाना भाग नहीं ले रही है। स्मृति की गैरमौजूदगी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रही हैं। भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में काफी भारी है लेकिन हरमन ब्रिगेड विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं। भारत ने इस दौरान 10 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं।