1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इन मशहूर हस्तियों को मिला न्योता, लाइव परफॉर्मेंस और एयर शो का भी इंतजाम

World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इन मशहूर हस्तियों को मिला न्योता, लाइव परफॉर्मेंस और एयर शो का भी इंतजाम

ICC World Cup Final 2023 Guest: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (ICC World Cup 2023 final) मैच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। फाइनल मैच को भव्य बनाने के लिए सवा लाख से ज्यादा दर्शकों की संख्या वाले इस स्टेडियम को खास तौर पर सजाया जा रहा है। इसके अलावा फाइनल में मशहूर सिंगर्स के लाइव परफॉर्मेंस और एयर शो समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मशहूर हस्तियां मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup Final 2023 Guest: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (ICC World Cup 2023 final) मैच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। फाइनल मैच को भव्य बनाने के लिए सवा लाख से ज्यादा दर्शकों की संख्या वाले इस स्टेडियम को खास तौर पर सजाया जा रहा है। इसके अलावा फाइनल में मशहूर सिंगर्स के लाइव परफॉर्मेंस और एयर शो समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मशहूर हस्तियां मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं।

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

इन मशहूर हस्तियों को मिला न्योता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को विश्व कप फाइनल मैच में चीफ गेस्ट पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स (Deputy PM Richard Marles) को भी न्योता दिया गया है। इस दौरान कुछ खास राजनैतिक हस्तियों साथ-साथ बिजनेसमैन, बॉलीवुड स्टार्स, पूर्व क्रिकेटर भी स्टेडियम में नजर आ सकते हैं। मैच की गेस्ट लिस्ट में भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और एम एस धोनी (MS dhoni) के साथ-साथ भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी, भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या, राजीव शुक्ला का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा बीसीसीआई के पदाधिकारी, आईसीसी के बड़े अधिकारी और कई स्टेट एसोसिएशन के मेंबर भी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं।

सिंगर्स का लाइव परफॉर्मेंस और एयर शो

फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए स्टेडियम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के शुरू होने से पहले एयर शो का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सिंगर दुआ लीपा, प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी लाइव परफॉर्म देंगे। दूसरी पारी के ड्रिंग्स ब्रेक में लेजर और लाइट शो का आयोजन होगा। वहीं, पहली इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी लाइव परफॉर्म देंगे।

पढ़ें :- मुझे जाति नहीं, बल्कि 'न्याय' में है दिलचस्पी, आज हिंदुस्तान में 90 फीसदी लोगों के साथ हो रहा है अन्याय : राहुल गांधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...