1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World University Games : महिला एथलिट की वजह से देश ने मांगी माफी, अधिकारी बर्खास्त, जानें पूरा मामला

World University Games : महिला एथलिट की वजह से देश ने मांगी माफी, अधिकारी बर्खास्त, जानें पूरा मामला

चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) के दौरान सोमालिया (Somalia) के एक खिलाड़ी के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है कि देश को माफी मांगनी पड़ी है। यही नहीं सोमालिया के नागरिकों की ओर से अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है। दरअसल, चीन में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया की 100 मीटर स्प्रिंटर (धावक) नसरा अबुबकर अली (Nasra Abubakar Ali) ने विजेता से लगभग दोगुना समय लिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

World University Games : चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) के दौरान सोमालिया (Somalia) के एक खिलाड़ी के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है कि देश को माफी मांगनी पड़ी है। यही नहीं सोमालिया के नागरिकों की ओर से अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है। दरअसल, चीन में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया की 100 मीटर स्प्रिंटर (धावक) नसरा अबुबकर अली (Nasra Abubakar Ali) ने विजेता से लगभग दोगुना समय लिया।

पढ़ें :- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में कैसी रहेगी पिच और किसे मिलेगा मौका? यहां चेक करें डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खराब प्रदर्शन के बाद सोमालिया के खेल मंत्री (Somalia’s Sports Minister) मोहम्मद बर्रे मोहमूद (Mohamed Barre Mohamud) ने नसरा अबुबकर अली को इस गेम्स में देश की ओर से प्रतिनिधित्वकर्ता चुने जाने के लिए देश से माफी मांगी है। नसरा अबुबकर अली को उच्च स्तरीय किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुभव नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोमालियन एथलीट नसरा अबुबकर अली जल्द ही शॉट (गेम्स) से बाहर हो जाती हैं, और बाद में हंसते-हंसते उस दौड़ को पूरा करती हैं। उन्होंने 100 मीटर दौड़ को 21.81 सेकेंड में पूरा किया, जो विजेता को लगे समय से पूरे 10 सेकेंड ज्यादा है।


इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सोमालिया के खेल मंत्री मोहम्मद बर्रे मोहमूद (Mohamed Barre Mohamud) ने कहा, ‘आज जो (चीन में) हुआ। वह सोमाली लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता था। हम इसके लिए सोमाली लोगों से माफी मांगते हैं।’ सोमालिया खेल मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने ‘द सोमाली एथलीट फेडरेशन’ की चेयरवुमन खादिज अदेन दाहिर (Khadij Aden Dahir) को सस्पेंड कर दिया है। कथित तौर पर नसरा अबुबकर अली को इस तरह की प्रतियोगता में भाग लेने का पिछ्ला कोई अनुभव नहीं था। लोगों को इस बात की हैरानी है कि उसे क्यों चुना गया।

 

पढ़ें :- भुवनेश्वर कुमार बनें राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन में रोड़ा, अपनी टीम को दिलायी रोमांचक जीत

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...