HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Corona update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.70 करोड़ के पार

Corona update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.70 करोड़ के पार

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 11.70 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि 25.9 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 117,130,044 और 2,599,596 है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सर्वाधिक 29,047,214 मामलों और 525,750 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

वहीं, कोरोना के 11,229,398 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (11,051,665), रूस (4,284,408), ब्रिटेन (4,235,987), फ्रांस (3,969,609), स्पेन (3,160,970), इटली (3,081,368), तुर्की (2,793,632), जर्मनी (2,513,784), कोलंबिया (2,278,861), अर्जेंटीना (2,154,694), मेक्सिको (2,130,477), पोलैंड (1,801,083), ईरान (1,698,005), दक्षिण अफ्रीका (1,521,706), यूक्रेन (1,455,421), इंडोनेशिया (1,386,556), पेरू (1,371,176), चेक गणराज्य (1,325,291) और नीदरलैंड्स (1,133,098) हैं।

वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दुनियाभर में दूसरे स्थान पर है। यहां महामारी से 266,398 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (190,923) और चौथे पर भारत (157,853) है। इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (124,801), इटली (100,103), फ्रांस (89,090), रूस (87,985), जर्मनी (72,048), स्पेन (71,436), ईरान (60,786), कोलंबिया (60,598), अर्जेटीना (53,121) और दक्षिण अफ्रीका (50,803) हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...