HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Chhipakali will Not Be Seen in the House: दीवारों पर रेंगती छिपकलियों से हैं परेशान, तो अजमाएं ये तरीका

Chhipakali will Not Be Seen in the House: दीवारों पर रेंगती छिपकलियों से हैं परेशान, तो अजमाएं ये तरीका

घरों में मक्खी, मच्छर और छिपकली होना बहुत खराब माना जाता है। स्वास्थ्य के नजरिये से भी इनका घरों में होना मतलब बीमारियों का घर माना जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Chhipakali bhagaane ka tareeka : घरों में मक्खी, मच्छर और छिपकली (Chhipakali ) होना बहुत खराब माना जाता है। स्वास्थ्य के नजरिये से भी इनका घरों में होना मतलब बीमारियों का घर माना जाता है। हालकिं मार्केट में कई तरह के कीटनाशक वाली दवाएं उपलब्ध हैं। जिन्हें इस्तेमाल करके मक्खी और मच्छर तो भगा सकती है लेकिन छिपकलियों वापस आ जाती है।

पढ़ें :- Ecuador Emergency Declaration : इक्वाडोर ने सात प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की

घरों चाहे कितनी साफ सफाई रख लें फिर भी कहीं न कहीं से घर में आ जाती है। इन्हें देखने में तो घिन आती ही है बल्कि  बहुत डरावनी लगती है। आज हम आपको तरीका बताने जा रहे है जिससे छिपकलियां (Chhipakali)  आपके घर से दूर भाग जाएगी।

लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कोनों, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे करें या छिड़क दें। इससे छिपकली (Lizards)  भाग जाती है। अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली चली जाती है।

इसलिए आप इनके छिलकों को घर में छिपी हुई जगहों पर रख सकते हैं। छिपकली (Lizards)  भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें।

घर में जहां भी छिपकली (Lizards)  ज्यादा आती हो इन गोलियों को उन कोनो पर रख दें। लहसुन से भी छिपकलियां भाग जाती है। लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों और उन जगहों पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी। इसके अलावा नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली (Lizards)  भगाने में हेल्प कर सकते हैं।

पढ़ें :- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एक्टर वरुण धवन और पत्नी नताशा, बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील

इसलिए नेप्थलीन बॉल्स भी आप घर की उन जगह-जगह रख सकते हैं। इसके अलावा घर में मोर पंख रखने से भी छिपकलियां भाग जाती है। आप दीवारों पर इसे लगाकर छिपकली (Lizards)  भगा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...